बिजली के Smart Meter को लेकर सुराज सेवा दल ने किया पुतला दहन ll समाचार UP/UK
Hundreds of workers burnt the effigy ll

Report by - Peter John
देहरादून - आज सुराज सेवा दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर व बढ़ते बिजली के दामों का विरोध करते हुए एम डी यूपीसीएल अनिल यादव का पुतला दहन किया l अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि यूपीसीएल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और भुगतान उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है लगातार बिजली के दाम बढ़ रहे हैं स्मार्ट मीटर दूरगामी समय में बिजली विभाग का निजीकरण करने की शुरुआत है ll
एम डी यू पी सी एल उत्तराखंड की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं सचिव ऊर्जा अपने बयान मैं कह रहे हैं कि यह मीटर प्रीपेड स्मार्ट मीटर है और अनिल यादव कह रहे हैं कि ऐसी कोई योजना नहीं सरकार पहले इसे घर-घर में जबरन लगवाएगी उसके बाद ऊर्जा विभाग को निजीकरण करते हुए प्राइवेट हाथों में दे देगी और पोस्टपेड करते हुए बिजली के दाम चरम सीमा पर पहुंच जाएंगे मध्यवर्गीय गरीब लोगों का शोषण हो रहा है जिसे सुराज सेवा दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा ll
अगर मीटर बदलने हैं तो शुरुआत कारखाने वह उद्योगपतियों के घर से करें प्रदर्शन करने वालों में कमल धामी हिमांशु धामी विजेंद्र कुणाल कुर्बान मेहरबान सैंडी अमन संजय आरसी पाल मा कावेरी निधि वसीला पूजा ने की नीतू गीता ठाकुर सुचेता अग्रवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे